कोडरमा, मई 10 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरे में शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र के काकुरिया थमाया निवासी रंजीत यादव, 22 वर्ष,पिता-रघुनाथ यादव, प्रदीप यादव,24 वर्ष, पिता-सुरेश यादव और मनीष यादव,25 वर्ष, पिता- प्रकाश यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीनों युवक सवार होकर बरही में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान गजरे में सड़क किनारे ईंट के ढेर में टक्कर होने से तीनों घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...