फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- टूंडला एटा मार्ग पर गुरुवार रात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एटा के अवागढ़ निवासी 32 वर्षीय संदीप राघव पुत्र सत्य प्रकाश बाइक से गुरुवार को एत्मादपुर क्षेत्र निवासी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह भाग लेने के लिए आया था। वह देर रात वापस अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान टूंडला एटा मार्ग स्थित पचोखरा चौराहे के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की जेब से निकले कागजों के आधार पर सूचना उसके घर पर फोन से दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...