औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- अंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर दोस्ताना होटल के समीप बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान दाउदनगर के तरार गांव निवासी 55 वर्षीय मोती साव और उनके 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। बाइक चंदन चला रहे थे। जानकारी के अनुसार मोती और चंदन झारखंड के बरवाडीह गांव में चंदन के बड़े भाई के साले की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। दोस्ताना होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद ...