अमरोहा, फरवरी 18 -- शादी समारोह से लौट रहे दो दोस्तों को रास्ते में घेरकर हमला कर दिया गया। मारपीट में दोनों गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने दोनों घायलों को शहर सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवद्वारा में यामीन अहमद का परिवार रहता है। उनका बेटा अरमान सोमवार रात मोहल्ला कुरैशी निवासी अपने दोस्त सैफ अली के साथ एक शादी समारोह में गया था। रात करीब 12:30 बजे दोनों घर वापस लौट रहे थे, आरोप है कि मोहल्ला काली पगड़ी से गुजरते समय वहीं के निवासी तौफीक ने अपने बेटे अब्दुल्ला व आलमीन के साथ मिलकर उन्हें घेर लिया। तीनों ने मिलकर अरमान व सैफ के साथ मारपीट की। हमले में दोनों घायल हो गए। बाद में आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में तौफीक, अब्दुल्ला व आलमीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ...