फिरोजाबाद, मई 1 -- थाना उत्तर क्षेत्र में बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने ने एक वृद्धा को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। श्रीराम कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय गंगाश्री पत्नी सीताराम बुधवार की रात एक शादी समारोह में भाग लेने नगला पान सहाय गई थी। दावत खाने के बाद वह पैदल अपने घर आ रही थी। घर जाने के लिए वह सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे किसी वाहन ने वृद्धा को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी वहां पर पहुंच गए। शव को देख यहां चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद परिजनों एवं अन्य हादसों के संबंध में पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव...