मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- शादी समारोह में शामिल होकर रात करीब 1:40 बजे घर लौट रही मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला और उसकी भांजी को मोहल्ले के एक युवक और उसके दोस्त ने घेर लिया। आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। भांजी के शोर मचाने पर लोग जुटे तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मझोला थाना के काशीरामनगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार देर रात करीब 1:40 बजे वह अपनी भांजी के साथ शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में मोहल्ले का ही रहने वाले सुहेल ने अपने एक साथी के साथ उन्हें घेर लिया। पीड़िता का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ गाली गलौज करते ...