बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- शादी समारोह से लौट रही बस डिवाइडर से टकरायी, दुल्हन के चाचा की मौत 25 से अधिक लोग हुए जख्मी, कई को किया पावापुरी रेफर दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास हुआ हादसा सोहसराय से वारिसलीगंज वापस लौट थे दुल्हन पक्ष के लोग फोटो : हादसा01-दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास सोमवार को हादसे के बाद लोगों की भीड़। हादसा02-पावापुरी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को घायलों से पूछताछ करते यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम। हादसा03-दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास सोमवार को क्षतिग्रस्त बस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20, बिहारशरीफ-नवादा मार्ग पर कंचनपुर पुल के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में एक की मौत हो गयी। वहीं, 25 से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं...