हरदोई, मई 20 -- पिहानी हरदोई,संवाददाता। हरदोई जिले में पिहानी थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आधी रात हुई इस दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जाता है कि इटारा गांव निवासी राममिलन, सुनील, राजबहादुर, स्वामीदयाल, नैतिक व रूपेश किसी शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो कार से वापस गांव जा रहे थे। कार मझिला थानाक्षेत्र के बरी गांव निवासी हरदीप सिंह चला रहा था। रात करीब एक बजे हर्रैया नहर पुल की मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कार सवार सभी लोगों को बाहर निकलवाकर सीएचसी पहुंचवाया। इस दौरान अफरा तफ...