मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के सोहराब गेट निवासी अख्तर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ चितौली रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार में गानों की धुन के बीच शादी की खुशियों की बातें चल रही थी। किसी को क्या पता था कि कुछ ही पलों में यह खुशी चीख पुकार में बदल जाएगी। बैंक्वेट हॉल से कुछ कदम दूरी पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में पुलिया से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग लहूलुहान होकर कार में फंस गए। मंजर देख कांप उठे लोग हादसे के बाद जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े। कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीन साल की मासूम अफान और साजिदा की सांसें थम चुकी थी। घटना देख मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। घायल काशिफ...