एटा, मई 15 -- शादी समारोह से लौट रहे बाइकसवार दो युवक सांड़ से टकरा गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे गंभीर घायल ने आगरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली काम करने के लिए जा रहे थे। जिला कासगंज के गांव गुमानपुर निवासी अंशुल की बरात बुधवार को थाना मलावन के गांव हाडई गई थी। अंशुल विवेक (22) पुत्र बृजेश कुमार, चचेरे भाई सुमित (20) पुत्र दिनेश के रिश्ते के चाचा लगते है। दोनों ही बाइक से शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार रात को शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली जा रहे थे। घरवालों के अनुसार दिल्ली में काम करते थे। बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे थाना मलावन के गांव छछैना स्थित हाइवे पर पहुंचे। वहीं पर सड़क पर खड़े सांड़ से बाइक टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइकसवार व...