पीलीभीत, अप्रैल 22 -- शादी समारोह से घर वापस जाते समय ग्रामीण की बाइक कार से टकरा गयी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़िया बिंदुआ निवासी निखिल कुमार पुत्र अनिल कुमार 25 बाइक द्वारा एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर वापस जाते समय मानपुर चौराहे के समीप आबारा घूर रहे सांड़ से टकरा गयी। जिससे वह गंभीर रुप से धायल हो गया। मामले की सूचना 108 ऐम्बुलेंस को दी गयी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...