गुमला, अप्रैल 30 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के पोढ़ा टोली निवासी 16 वर्षीय संजय मुंडा की पुल से गिरने के कारण मौत हो गई। यह हादसा सोमवार की रात लगभग एक बजे हुआ।जानकारी के अनुसार संजय अपने तीन दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। लौटने के दौरान वह बाईपास रोड स्थित पुल के पास बैठ गया और वहीं सो गया। इसी बीच अचानक वह पुल से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद उसके दोस्तों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...