अंबेडकर नगर, मई 10 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक युवक की निर्मम तरीके से पिटाई कर मरणासन्न अवस्था में उसे गांव के पास सड़क किनारे फेक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छह नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजनों ने शव को टांडा बरियावन मार्ग पर रखकर जाम कर प्रदर्शन किया, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ने समझा बुझाकर समाप्त कराया और शव का अंतिम संस्कार महादेवा घाट पर किया गया। टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर के भुल्लू पुरवा निवासी संजय यादव उर्फ तेगा (35) पुत्र श्रीनाथ यादव बीते शुक्रवार की रात्रि में अपनी चचेरी बहन की शादी में अ...