अमरोहा, दिसम्बर 8 -- शहर के एक बैंक्वेट हॉल में रविवार रात शादी समारोह से पर्स लूटकर भागे चार नाबालिगों को भीड़ ने दौड़कर पकड़ लिया। पहले उनकी जमकर पिटाई की और बाद में कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात तक मामले में तहरीर दिए जाने की तैयारी चल रही थी। पर्स में 26 हजार रुपये व अन्य दस्तावेज बताए जा रहे हैं। रात लगभग साढ़े आठ बजे की यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में वासुदेव रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल की है। यहां पर एक शादी समारोह में चल रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, खाना चल रहा था, उसी दौरान बैंक्वेट हॉल में घुसे चार नाबालिगों ने बड़े दुस्साहसिक तरीके से महिलाओं के बीच में मौजूद कारोबारी की पत्नी का पर्स झपट लिया। वारदात अंजाम देने के बाद नाबालिग भागने लगे, वहीं शोर मचाने पर पीछे दौड़े...