लखीसराय, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट मुख्य सड़क पर शनिवार देर रात शादी समारोह से पैदल लौट रहे लोगों के भीड़ में अनियंत्रित बाइक के जबरदस्त टक्कर से ढ़ाई वर्षीय बच्ची समेत चार के घायल होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी पीड़ित इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी पीड़ित नया बाजार पंजाबी मुहल्ला के रहने वाले बताई जा रहे हैं। जिनका पहचान स्व राजकुमार पासवान के 60 वर्षीय पत्नी सविता देवी, नरेश प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, 20 वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी एवं सन्नी कुमार की ढ़ाई वर्षीय पुत्री श्रेया कुमारी के रूप में हुई है। पीड़ित परिजन की माने तो अनियंत्रित बाइक सवार के टक्कर से ढाई वर्षीय बच्ची श्रेया कुमारी लगभग 20 से 25 फीट दूर सड़...