मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान चोरों ने दुल्हन की मां का बैग गायब कर दिया। बैग में सवा लाख की नकदी, मोबाइल फोन, छह तोला सोना समेत आठ लाख से अधिक का सामान था। अगले दिन बैग लावारिस हालत में पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मिला। बैग में केवल मोबाइल फोन और कुछ खाली लिफाफे थे, जिसे एक टैक्सी ड्राइवर ने पाकबड़ा थाने में दे दिया। बाद में पीड़ित परिवार को जानकारी हुई। दुल्हन के डॉक्टर पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अमरोहा जिले के जोया निवासी डॉ. नरेंद्र सिंह सरकारी पशु चिकित्सक हैं। उन्होंने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 26 नवंबर को उनकी बेटी की शादी थी। शादी समारोह का आयोजन मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित माथुर फार्महाउस(चौपाल) में रखा गया था। डॉक्टर नरें...