लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- बोझवा गांव में शादी समारोह से जेवरों से भरा बैग चोरी हो गया। दो दिन बाद पता चलने पर पुलिस को मामले की तहरीर देकर जेवरों की बरामदगी कराए जाने की मांग करते हुए चोर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। बोझवा गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र कल्लू ने बताया कि उसके घर पर शादी समारोह था और वह सब शादी समारोह में व्यस्त थे। इस बीच 18 फरवरी को उसके घर से जेवरों से भरा बैग चोरी हो गया। जिसमें सोने के झाले, चांदी की पायल, बिछिया समेत करीब एक लाख 20 हजार रूपए के जेवर थे। काफी तलाश के बाद भी बैग न मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। साथ ही जेवर बरामदगी की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...