शाहजहांपुर, मई 6 -- मदनापुर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम शादी समारोह में डीजे पर नाच रही 6 साल की लड़की के साथ में रेप हो गया। जैतीपुर क्षेत्र के मरेना गांव से मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आनी थी। शादी समारोह की पूरी तैयारी थी डीजे लगा था। डीजे पर बच्चे नृत्य कर रहे थे, उसी में गांव की ही एक 6 साल की लड़की भी नाच रही थी। नाचते नाचते वह किसी तरह खेतों की तरफ गई, उसको किसी ने पकड़ लिया। उसके साथ में दुष्कर्म कर दिया। वहां से अत्याधिक ब्लीडिंग होने पर वह घर पर पहुंची बेहोश हो गई। परिजनों ने देखा तो अनहोनी की आशंका जताई, तुरंत परिजन उसकी मदनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर ने उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया। आरोपी का अब तक पता नहीं लग सका है। पुलिस अधीक्षक राज...