सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने शादी समारोह से चोरी हुए 75 हजार नकद और मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने नकदी और मोबाइल मध्य प्रदेश के राजगढ़ से बरामद किया है। पुलिस चोरी के आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। राबर्टसगंज के एक होटल से 22 नवंबर की रात को चोरों ने नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया था। क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि 23 नवंबर को लखनऊ निवासी संतोष त्रिपाठी पुत्र स्व. राधेश्याम त्रिपाठी ने राबर्टसगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 22 नवंबर की रात राबर्टसगंज नगर स्थित एक होटल में शादी समारोह के दौरान उनके बैग में रखा 75 हजार रुपये नकद और मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक अ...