मिर्जापुर, मई 9 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव स्थित मोड़ पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। अदलहाट थाना क्षेत्र के श्रुतिहार गांव निवासी 23 वर्षीय विमलेश पटेल तथा 22 वर्षीय प्रदीप सिंह राजगढ़ के सेमरा बरहो गांव स्थित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह से गुरुवार की सुबह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। धनसीरिया गांव स्थित मोड़ पर बाइक अनियंत्रित सड़क किनारे चली गई। बाइक से गिरकर दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जख्मी हाल में सड़क पर पड़े दोनों युवकों को देख राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को सा...