मिर्जापुर, फरवरी 20 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद मिर्जापुर-औराई मार्ग पर चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव के पुराने बाड़ा शास्त्री सेतु के पास ट्रैवलर बस की टक्कर से बाइक सवार छोटे भाई की मौत हो गई। जबकि बड़े भाई जख्मी हो गए। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के अधपेड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय राकेश पांडेय पुत्र जटाशंकर पांडेय एलआईसी के अभिकर्ता थे। मंगलवार की शाम राकेश अपने बड़े भाई 59 वर्षीय माता प्रसाद के साथ चील्ह के जगदीशपुर गांव निवासी साढ़ू रमाशंकर के भाई प्रेमशंकर की पुत्री की शादी में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से देर रात राकेश अपने भाई संग बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही चील्ह के मझिगवां गांव के पुराना बाड़ा के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रह...