मिर्जापुर, जून 6 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली जिले के चकरघटा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी 27 वर्षीय अमरजीत राठौर पुत्र गिरधारी वाराणसी के गैलेक्सी हास्पिटल में वार्डब्वाय थे। वह गुरुवार को चुनार अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे। देर रात शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। अदलहाट थाना क्षेत्र के बस्ती शेरपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अमरजीत राठौर की मौत हो गई। घटना के बाद चालक भाग निकला। पुलिस की सूचना पर सुबह मृत युवक के परिजन पहुंचे। तब पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेजा। मृत अमरजीत की अभी शादी नहीं हुई थी। दो भाई व दो बहन में बड़े थे। अदलहाट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि मृत युवक के पिता गिरधारी के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव का पो...