रामपुर, मई 6 -- मुरादाबाद के गांव ढकिया तहसील ठाकुरद्वारा निवासी नईम जहां 27 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव शहपुरा में यासीन के साथ शादी समारोह में आई थी। इसी शादी में थाना क्षेत्र के गाव रामपुर धम्मन निवासी शाकुल भी आई थी। शाकुन, नईम जहां से थाना स्वार के गांव केशो नंगली का मंझरा निवासी शाहीन का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी शाहीन ने अपने गांव के साथी शाहिद और दड़ियाल निवासी शकील, भूरी, तारिक, साईमिन सहित सभी छह लोगों ने मिलकर शाकुल, नईम जहाँ, अफरोज जहां, आसिफ के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी, डंडों से मारपीटकर घायल कर दिया। सभी घायल जान बचाकर भाग आई। यह सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। नईम जहां ने शाहीन, शाहिद शकील, भूरी, तारीक, सायमीन सहित सभी छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...