मेरठ, नवम्बर 6 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है। बताया गया कि थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में रविवार को एक युवती की बारात आनी थी। इसकी जानकारी जैसे ही युवती के एक तरफा प्यार में बने प्रेमी को हुई तो वो इससे आहत हो गया। शनिवार रात प्रेमी ने अपने साथियों के साथ दहशत फैलाने व निकाह रुकवाने का दबाव बनाने के लिए अवैध हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग कर डाली थी। इसके बाद आरोपी अंजाम भुगत लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी हसनैन पुत्र मंगलू निवासी खिवाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बता...