बुलंदशहर, नवम्बर 28 -- चोला क्षेत्र के गांव खानपुर में एक मैरिज होम में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब वहां हर्ष फायरिंग में गोली लगने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। दुल्हन के चाचा पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर, पीड़ित पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। ककोड़ क्षेत्र के गांव अजयनगर निवासी विनोद भाटी के पुत्र शिवम की गुरुवार शाम को चोला क्षेत्र के गांव खानपुर में बारात गई थी। चढ़त के पश्चात दूल्हा मैरिज होम पहुंचा तो वहां दुल्हन के चाचा सुग्रीव सोलंकी, जो भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री भी हैं। आरोप है उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। दो राउंड मिस जाने के बाद तीसरे राउंड की फायरिंग में वहां खड़े अजयनगर निवासी धर्मेन्द्र भाटी(38वर...