लखीसराय, नवम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के मेदनी चौकी क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान डांस करते हुए हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही लखीसराय एसपी अजय कुमार के निर्देश पर मेदनी चौकी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो मेदनी चौकी बाजार क्षेत्र का है। इसके बाद पुलिस ने चौकीदारों के माध्यम से युवक की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उसकी पहचान पूरी तरह से हो चुकी ...