बदायूं, मई 21 -- शादी समारोह के दौरान दावत में उस समय अफरातफरी मच गई, जब सांड़ अचानक घुस आया और लोगों पर हमला बोल दिया। घटना में पिता-पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले आए। थाना क्षेत्र के गांव किसरुआ की है। सोमवार रात गांव के रहने वाले रामपाल की बेटी की बारात बिनावर थाना क्षेत्र के तकीपुर गांव से आई थी। बारात चढ़त के बाद दावत चल रही थी, तभी सांड़ समारोह स्थल में घुस आया। गांव के प्रेमपाल यादव ने उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन सांड़ हिंसक हो गया और उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया। प्रेमपाल को बचाने दौड़ा उनका बेटा जंतर पाल भी सांड़ की चपेट में आ गया। इसके बाद सांड़ ने गांव के ही कन्हई यादव को सींगों पर उठा लिया और दूर फेंक दिया, जिससे उन्हें ...