औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर में रविवार को शादी समारोह में ससुराल आए एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई। जिसमें वह घायल हो गया। घायल युवक 30 वर्षीय बंटी पुत्र राम खिलाड़ी फीरोजाबाद जनपद के गांव शैली प्रेम नगर रामगढ़ का निवासी है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने आया था। गांव के कुछ लोगों ने बंटी को खेतों में ले जाकर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन तुरंत उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...