मेरठ, नवम्बर 28 -- परतापुर क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एक रिसॉर्ट में चल रहे शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब काली स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक, एक युवक को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। घटना 23 नवंबर की देर रात की है। काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं लगा तो गुरुवार को परिजन परतापुर थाने पहुंचे। तहरीर देने वाले मोहल्ला सेगेवाड़ा सुभाष गेट निवासी कौशल ने बताया माता-पिता के निधन के बाद भतीजा शुभम उनके साथ रहता है। 23 नवंबर की रात परतापुर के दिल्ली रोड स्थित रिज़ॉर्ट में उनकी बहन के बेटे की बारात आई थी। रात करीब 12 बजे शुभम किसी से फोन पर बात करने दिल्ली रोड पर गया था। इस बीच काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और शुभम को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। कौशल ने बताया शादी में मौजूद कई लोगों ने स्कॉर्पियो का पीछा ...