लखीसराय, जून 7 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 किनारे स्थित इंदुपुर गुलाबी चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एक बाइक और हाइवा के बीच हुई टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी निवासी मुकेश कुमार एवं नवनीत कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार दोनों युवक किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। इंदुपुर के पास उन्होंने एक पिकअप वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान सामने से आ रही एक हाइवा से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पल्सर बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि समय रहते हाइवा चालक ने ब्रेक लगा दी। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार...