फरीदाबाद, फरवरी 7 -- पलवल, संवाददाता। अग्रसेन चौक के निकट एक गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमानों की चोरों द्वारा नकदी, जेबरात व अन्य सामान को चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत होडल थाना पुलिस में दी, पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बीती रात अग्रसेन चौक के निकट स्थित वेंकट हाल में शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए भरतपुर (राजस्थान) निवासी दिनेश चंद व जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी अमित कुमार शामिल होने आए थे। शादी समारोह के बाद दोनों वेंकट हाल के ऊपर बने एक कमरे में रात काटने के लिए रुक गए। जैसे ही वह सुबह जगे तो उन्होंने देखा कि चोर उनका सामान चोरी करके ले गए। चोर दिनेश चंद की जेब से चार हजार नकद, एक मोबाइल फोन चार्जर सहित जो बैग में रखे थे को चोरी कर ले गए, वहीं कमरे में मौजूद अमित कु...