रामगढ़, मई 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के सुतरी पंचायत के डुमरडीह टोला में शनिवार की सुबह जंगली हाथी ने बिरसाय हांसदा 30 वर्ष पिता हीरालाल हांसदा नामक युवक को पैरों से कुचल कर मार डाला। मृतक बिरसाय मूल रुप से ग्राम केन्दुआ भेलवारा, थाना विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग का रहने वाला था। शादी समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल डुमरडीह गांव आया था। बताया जाता है के पंचायत के मुखिया सतीश मुर्मू के चचेरे भाई बाबुचंद मांझी पिता गणेश मांझी की शादी थी। उसके घर रात भर पार्टी चली, सुबह बिरसाय शौच के लिए पास के सपाही गाढ़ा की ओर जा रहा था। इसी बीच झुंड से बिछड़ कर गांव में घुस आए एक आक्रामक दंतैल हाथी को ग्रामीणों की भीड़ जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उसका सामना एक दंतैल हाथी से हो गया। युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन ...