बांका, अप्रैल 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शाहकुंड पथ पर बादशागंज गांव में सोमवार की रात में शादी समारोह में आई महिलाओं की भीड़ में शराब के नशे में धुत्त एक बाइक चालक ने अपनी बाइक घुसा दी जिसमें दो बच्ची एवं चार महिलाएं जख्मी हो गईं। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लड़की की शादी थी। शादी के लिए परिवार, रिश्तेदार एवं गांव की महिलाएं पानी भरने कुएं पर जा रही थी। इस दौरान नशे में धुत्त बाइक चालक वहां पहुंचा तथा महिलाओं की भीड़ में अपनी बाइक घुसा दी जिसमें छतीश पासवान की पत्नी अंजनी कुमारी, विकास पासवान की पत्नी काजल कुमारी एवं उनकी दो वर्षीय पुत्री भार्गवी कुमारी, महेश पासवान की पत्नी मुन्नी देवी, बैकुंठ पासवान की पत्नी विशेखा देवी तथा सोनी पासवान की दो वर्षीय पुत्री जेसिका कुमारी जख्मी हो गईं। इस घ...