फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, संवाददाता। दौलत राम धर्मशाला एनआईटी फरीदाबाद में 25 नवंबर को हुई एक शादी के दौरान एक व्यक्ति की जेब से किसी चोर ने 25000 निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । गांव करनेरा सेक्टर 58 फरीदाबाद निवासी देवेंद्र कुमार का कहना है कि 25 नवंबर को वह दौलत राम धर्मशाला एनआईटी फरीदाबाद में होने वाली शादी कार्यक्रम में गया था। इसी दौरान किसी ने उसकी पेंट की दाहिनी जेब से 25000 निकाल लिए। पुलिस ने देवेंद्र की बयान पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे को तलाश करना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...