बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। एक शादी समारोह में शनिवार रात शामिल होने आए दो लोगों में पुरानी रंजिश के विवाद में कहासुनी हो गई। हमलावर ने दूसरे युवक पर चाकू से वार किया तो अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे युवक के हाथ में चाकू लग गया। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गया। घायल को थाने लाए जाने पर पुलिस ने सीएचसी मेडिकल को भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पयागपुर थाने के अकरौरा के मजरे कांदूपुरवा निवासी अमरेश गुप्ता पुत्र राम निवास शनिवार रात हंसुआपारा में सूर्यकांत मिश्रा की बेटी की शादी में शामिल होने आया था। साथ में उसके खडपुरवा का हर्षित तिवारी भी था। हंसुआपारा में भोजन के दौरान पुरानी रंजिश की बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान हर्षित ने अमरेश पर चाकू से हमला किया। तो अमरेश ने दांय...