लखीमपुरखीरी, मई 6 -- भीरा। भीरा में आयोजित एक वैवाहिक समारोह के दौरान नोट लूटने को लेकर झड़प हो गई। नोट उठाने के दौरान हुए विवाद की सूचना भीरा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के एक आरक्षी पर नोट लूटने वाले कुछ लोगों ने हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। मामले की सूचना पर और पुलिस बल मौके पर जा पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। बताया जाता है कि भीरा स्थित एक रिसोर्ट में सोमवार रात करीब 11 बजे द्वारचार के समय बाराती नोट उड़ा रहे थे। बताया जाता है कि तभी स्थानीय कुछ लोग नोट उठाने लगे। बारातियों ने इसका विरोध किया। इस बीच दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि बोझवा निवासी बाराती दीप्ति को स्थानीय लोगों ने पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने की सूचना मिलने पर भीरा थाने के आरक्षी प्रदीप चीमा एक अन्य सिपा...