नवादा, मई 12 -- मेसकौर, निज प्रतिनिधि शादी में काम करने गए एक अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसिआईत गांव के धोबनी टोला की है। मृतक की पहचान उसी गांव के स्व. पूना मांझी के पुत्र सत्येंद्र मांझी के रुप में की गई है। पत्तल उठाने के दौरान हुए विवाद में लाठी-डंडे से उसे पीट दिया गया। जिसमें शनिवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बिसियाईत गांव के धोबनी टोला में शुक्रवार की रात धोबनी निवासी संजय यादव की बेटी की शादी थी। जहां 42 वर्षीय सत्येन्द्र मांझी पतल उठाने का काम कर रहा था। तभी पतल उठाने को लेकर विकास कुमार, अमित कुमार, मंटू सिंह, भुटाल यादव के साथ गाली-ग्लौज हो गई। आवेश में सत्य...