अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के बिस्मिल्ला कालोनी में सोमवार को शादी समारोह में तमंचा लहरा रहे किशोर को भीड़ ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिस्मिल्ला कालोनी निवासी जुम्मा ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि सोमवार को बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच एक किशोर हाथ में तमंचा लेकर लहराने लगा। यह देख लोगों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त से तमंचा लिया था। वह घूमते हुए वहां पहंुच गया था। जुम्मा की तहरीर पर पुलिस ने बालअपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा ने ...