हजारीबाग, अप्रैल 22 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। कोयलंग निमिया टोला निवासी पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता शुक्ला तुरी के पुत्री उषा कुमारी के विवाह समारोह में विधायक रौशन लाल चौधरी शादी समारोह में शामिल हुए। आशीर्वाद देकर सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी । मौके पर केदार महतो, अशोक महतो,शोभिया देवी, नागेश्वर तुरी, बिसुन तुरी, जागेश्वर तुरी, तुलेश्वर राम, राजकुमार दास,बंशीधर मिर्धा, प्रमोद मिर्धा,चिरंजीवी शेखर, मंगल तुरी,अदिति रानी, रानी मिर्धा के अलावा अन्य शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...