धनबाद, नवम्बर 28 -- मुख्य संवाददाता। सरायढेला कुसुम विहार स्थित एक रिजार्ट में शादी के दौरान चोर ने 1.67 लाख रुपए के सोने का कंगन चुरा लिया। गहने के साथ 12 हजार रुपए की भी चोरी हुई है। भुक्तभोगी बरवाअड्डा एयरपोर्ट के पीछे रहने वाली आरती ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है। पुलिस को संदिग्ध चोर का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है। पुलिस को दिए शिकायत में आरती ने बताया कि 24 नवंबर को उनकी बहन की शादी डेस्टिनी रिजार्ट में थी। बारात आने पर वे लोग रिजार्ट के कमरे से बाहर निकले थे। इसी बीच एक संदिग्ध कमरे में गया और कंगन और रुपए लेकर बाहर निकल गया। चोरी की जानकारी मिलने पर रिजार्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसमें संदिग्ध कमरे में दाखिल होता और बाहर निकलता दिख रहा है। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...