मेरठ, नवम्बर 26 -- बागपत रोड स्थित राधा माधव मंडप में पांच-छह युवकों ने शादी में आए युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक ने थाना टीपीनगर पर नामजद तहरीर दी है। टीपीनगर के बंबा रोड निवासी विशाल पुंडीर ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी दौरान यहां उसे भोला नामक युवक मिला। पुराने झगड़े को लेकर वह उससे बहस करने लगा। विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया। सभी ने लाठी डंडे, पंच व हथियार से उस पर हमला कर दिया। उसे गंभीर चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...