गौरीगंज, मई 6 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुनियातर मजरे कस्थुनी पश्चिम में बीती रात एक शादी समारोह के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद बढ़ने मारपीट शुरू हुई तो एक युवक को दूसरे को गोली मार दी गयी। सीने में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल सुलतानपुर और फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने घायल के मौसेरे भाई की तहरीर पर तीन नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुरजू तिवारी खौदिया निवासी संजय यादव पुत्र संत राम यादव सोमवार की रात अपने चाचा के यहां लड़की की शादी में शामिल होने थाना क्षेत्र के ही तुनियातर गांव गया ...