बदायूं, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में शादी समारोह के दौरान पैर अचानक फिसलने की वजह से पूडी की गर्म कढ़ाई में गिरकर एक व्यक्ति झुलस गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को चंदौसी से मुरादाबाद और वहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। ब्लॉक इस्लामनगर के गांव नूरपुर पिनौनी में चंद्रपाल सिंह की बेटी की शादी में जिला संभल से बारात आई थी। बारात के स्वागत और रस्मों के बाद खाना-पीना चल रहा था। इसी दौरान गांव का ही 28 वर्षीय राजेंद्र मौर्य पुत्र जसराम मौर्य भी पंडाल में भोजन कर रहा था। बताया गया कि अचानक उसका पैर फिसल गया और पूडी बन रही कढ़ाई में जा गिरा। जिसके बाद बारात के पंडाल में चीखपुकार मच गई। परिजनों और मौजूद लोगों ने तत्काल उसे बाहर निकालकर ठंडा पानी डाला और आनन-फानन में चंदौसी के अस्पताल ले गए। वहां से हालत गंभीर...