रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में आयोजित विवाह समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली बात को लेकर कुछ युवकों ने उत्पात मचाते हुए बाराती और घराती पक्ष पर पथराव कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, आजाद नगर ट्रांजिट कैंप निवासी सुशांत दास ने बताया कि बुधवार को उनकी बेटी का विवाह था। रात करीब 11 बजे जब बारात बिलासपुर से घर के पास पहुंची तो बाराती पक्ष के कुछ युवक पास ही खड़े होकर लघुशंका करने लगे। इस पर मौजूद कुछ युवकों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद गाली-गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में थे और विवाद के दौरान उन्होंने बारात पर पथरा...