देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के बेलाबगान मिश्रा सदन निवासी राजीव कुमार तिवारी ने नगर व साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दोनों थाना में दिए आवेदन में जिक्र है कि 30 नवंबर को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नगर थाना के समीप स्थित एक मैरेज हॉल में ठहरे थे। कार्यक्रम के दौरान सुबह लगभग 6:30 बजे जब हॉल के नीचे सो रहे थे, उसी क्रम में उनकी मोबाइल फोन चोरी हो गयी। पीड़ित के अनुसार मोबाइल गायब होने का पता लगते ही काफी खोजबीन की, लेकिन फोन नहीं मिला। मैरेज हॉल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर मोबाइल चोरी की पुष्टि हुई। राजीव ने इसकी सूचना तत्काल नगर थाना को दी और उसकी प्रति साइबर थाना में दिए गए आवेदन के साथ संलग्न की है। चोरी हुई मोबाइल रेडी-9 प्रो मैकस मॉडल का बताया गया है, जिसका आईएमई नंबर भी उन्ह...