बाराबंकी, मई 14 -- त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में पैपूजी कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में हुए विवाद में मारपीट हो गई। ग्राम पंचायत पतुरिया खेड़ा के महेश कुमार अपने परिवार सहित समारोह में शामिल थे, जहां लवकुश पुत्र मुरारी और उसके दो अज्ञात साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में महेश कुमार का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...