मेरठ, दिसम्बर 12 -- वेस्टर्न रोड स्थित एक निजी मंडप में आयोजित विवाह समारोह के दौरान महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सदर थाने में दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी। महिला देर शाम शादी में शामिल होने मंडप पहुंची थी। वहां मौजूद राजू और रोहित नामक युवकों ने अभद्र टिप्पणी की। विरोध पर आरोपियों ने बदसलूकी और मारपीट कर दी। महिला ने आरोप लगाए दोनों युवक लगातार दुर्व्यवहार करते रहे और बीच-बचाव के बावजूद नहीं माने। परेशान होकर महिला सदर थाने पहुंची और शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। सदर थाना प्रभारी का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...