लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान एक महिला के जेवर, मोबाइल और नगदी चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता चित्रा श्रीवास्तव निवासी महानगर विस्तार की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया 16 नवंबर को मोती महल लॉन हजरतगंज में विवाह समारोह का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान पीड़िता ने एक हैंडबैग कुर्सी पर रख दिया था। इस दौरान उकसा बैग खोलकर सोने की एक अंगूठी, डायमंड की एक रिंग, 10 ग्राम की बिछिया, चांदी के पायल, छोटी स्लाइड, 60 ग्राम की चेन, ब्रेसलेट, शादी के दस्तावेज, मेकअप किट ,जेवरों की रसीदें, मोबाइल और 60 हजार रुपए नकदी, 35 शगुन में दिए जाने वाले लिफाफे चोरी कर लिए। पीड़िता ने जब बैग देखा तो उसे सामान गायब मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ...