सासाराम, मई 12 -- सासाराम, नगर संवाददाता। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न स्थिति में बिहार पुलिस ने आम लोगों से शादी समारोह में मद्धिम आवाज में संगीत बजाने की अपील की है। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा इस संबंध में एसपी को पत्र लिखा है। महानिदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अभी राज्य में लग्न के कारण वैवाहिक समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। वैवाहिक समारोहों में देर रात उच्च आवाज में संगीत बजाये जा रहे हैं। नियमानुसार रात 10 बजे के बाद संगीत बजाने की मनाही है। वैवाहिक समारोह में लोग उल्लास में पटाखे भी छोड़ते हैं। देश में उत्पन्न स्थिति के दृष्टिकोण से राष्ट्रहित व राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु वर्तमान में रात में तेज आवाज में संगीत बजाना तथा पटाखों को छोड़ना प्रतिकूल है। इसका लाभ असामाजिक तथा देश विरोधी तत्वों द्वारा उठाया जा सकत...