अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर स्थित एक मैरिज होम में रविवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों में जमकर लात घूंसे चले। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सुरेन्द्र नगर स्थित केशव वाटिका में रविवार की रात शादी समारोह चल रहा था। समारोह में दो युवक भी शामिल होने पहंुचे थे। किसी बात को लेकर उनका एक युवक से विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। कुछ लोग दोनों युवकों को मैरिज होम के बाहर लेकर आ गए। लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जमकर लात घूंसे और बेल्ट चल गई। मारपीट में महिलाएं भी आ गईं जो दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने लगीं। किसी तरह लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। राहगी...